Pragati Disha Foundation Trust

Pragati Disha Foundation Trust

Slide 1
Welcome To
Pragati Disha Foundation Trust

Join us in our mission to empower communities across India through social, economic, and health initiatives.

Slide 2
Bridging the Gap:

We strive to bridge the gap between government schemes and the people by raising awareness and facilitating access to benefits.

Slide 3
Creating Opportunities

Our programs create opportunities for skill development, entrepreneurship, and self-sufficiency, paving the way for a brighter future.

previous arrow
next arrow

Quick Links

About Pragati Disha Foundation Trust

वर्ष 2020 में प्रगति दिशा फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना भारत की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रही। यह संगठन समस्त भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।

प्रगति दिशा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके। संगठन ने सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

प्रगति दिशा फाउंडेशन ट्रस्ट ने समाजसेवी आदि लोगों के साथ मिलकर सभी प्रकार के सहायता और लाभ दिलाने के लिए काम किया है। इस संगठन के माध्यम से एन.जी.ओ, ट्रस्ट, कम्पनियों और स्वयं समाजसेवी लोगों के साथ भी मिलकर सभी प्रकार के सहयोग की प्राप्ति की जा रही है।

प्रगति दिशा फाउंडेशन ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में उत्कृष्टता को साकार करने और देश की प्रगति में योगदान करने के लिए समाज को सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान करना है।

What We Do At Pragati Disha Foundation Trust

हमारी दृष्टि

संस्था मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, आयुर्वेद, कृषि, योग, डिजिटल, खेल आदि सामाजिक समस्याओं को देखते हुए प्रचार के माध्यम से जागरूकता और शारीरिक रूप से अक्षम एवं प्रतिभावान व्यक्तियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। आर्थिक तंगी के कारण उनकी प्रतिभा को देखते हुए संस्था मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों की आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने पर सहयोग की भावना विकसित करना चाहती है। संस्था शिक्षा दान, चंदा और मुख्य रूप से सोशल मीडिया, सबका साथ सब के सहयोग आदि के माध्यम से परोपकारी और संगठनों के दान और प्रयासों के माध्यम से धन जुटाने की कोशिश कर रही है।

हमारा विशेष कार्य:

संगठन ने पूरे भारत में करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है। यह कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार मिशन के तहत सम्पूर्ण भारत में जो जमीनी स्तर पर बेरोजगार परिवारों के लिए कार्य करने जा रही हैं।

संगठन की ओर से किया जा रहा है ताकि पूरे देश में ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा जा सके जो किसी भी तरह से बेरोजगार युवाओं के लिए तहे दिल स्वास्थ, शिक्षा, खेलकूद, रोजगार आदि तरह से उनकी मदद करना चाहते हैं।

संगठन भारत के सभी राज्यों और जिलों के सभी गांवों और कस्बों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार मिशन के केंद्र खोलेगा।

आप इस काम का हिस्सा बनकर अपनी पहचान बना सकते हैं और अपने क्षेत्र में हमारे संगठन की एक शाखा भी खोल सकते हैं।

संस्था के समस्त परियोजनाओं को पूरे भारत में संचालित करने के लिए, हमारे सहयोगी भागीदार बनकर रोजगार केंद्र संचालित किए जा सकते हैं।

जैसे कि स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, एजीओ, ट्रस्ट, कंपनी आदि हमारे सहयोगी पार्टनर बनकर जुड़ सकते हैं।

हमारा उद्देश्य:

संगठन कैंपिन के माध्यम से अनाथ बच्चों और बेसहारा व्यक्तियों के लिए खाने पीने व रहने की व्यवस्था के लिए प्रयास तथा मदद करना। संगठन द्वारा संचालित दाल-चावल, सब्जी मध्यान्ह भोजन आदि सामान के लिए उचित मूल्य पर दुकान का संचालन करेगी तथा मछली पालन, जैविक सब्जी की खेती आदि को बढ़ावा और मदद करेगी।

संगठन द्वारा संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेलकूद, कला और संस्कृति, आर्थिक स्वतंत्रता, सामाजिक कार्य, कृषि-शोध, जैविक खेती, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण आदि के क्षेत्र में समाज को प्रभावी ढंग से गतिविधियों के दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल, ऑडियो-वीडियो आदि का सहारा लेगी।

Our Team Member

Name

(Director)

Pragati Disha Foundation Trust

Name

(Secratery)

Pragati Disha Foundation Trust

Name

(Member)

Pragati Disha Foundation Trust

Name

(Member)

Pragati Disha Foundation Trust

Our Management Body

Name

Pragati Disha Foundation Trust

Name

Pragati Disha Foundation Trust

Name

Pragati Disha Foundation Trust

Name

Pragati Disha Foundation Trust

Name

Pragati Disha Foundation Trust